‘राणा को सजा न्याय कार्यप्रणाली की शानदार मिसाल’

‘राणा को सजा न्याय कार्यप्रणाली की शानदार मिसाल’

‘राणा को सजा न्याय कार्यप्रणाली की शानदार मिसाल’ वॉशिंगटन : पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को शिकागो की एक अदालत द्वारा सजा सुनाने का मामला अमेरिकी न्याय प्रणाली का शानदार उदाहरण है। यह बात अमेरिका की एक शीर्ष अधिकारी ने कही।

मुंबई आतंकवादी हमले से संबंधित डेविड हेडली के 52 वर्षीय सहयोगी राणा को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को साजो-सामान मुहैया कराने और डेनमार्क के एक अखबार पर हमले के षड्यंत्र में गुरुवार को 14 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। रिहाई के बाद भी उस पर पांच वर्षों तक नजर रखी जाएगी।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिकी न्याय कार्यप्रणाली का यह शानदार उदाहरण है। उसे न्याय के कठघरे में लाया गया, उसे सजा दी गई।’

शिकागो की अदालत राणा के बचपन के दोस्त हेडली को 24 जनवरी को सजा सुनाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 15:27

comments powered by Disqus