Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 14:44
वाशिंगटन : भारत ने अमेरिका से 26 नवंबर को हुए मुंबई आतंकी हमले के दोषी डेविड हेडली और उसके सहयोगी तहव्वुर राणा से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। हेडली और राणा को आतंकवाद के आरोपों में दोषी पाने के बाद शिकागो की एक अदालत ने सजा सुनाई थी।
हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ओर से भी हेडली व राणा के संदर्भ में हुई चर्चा के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई। अधिकारियों ने कहा कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर के साथ इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
एक आधिकारिक भारतीय बयान में कहा गया कि शिंदे और होल्डर के बीच इस बात पर सहमति बनी कि गृह मंत्रालय और न्यायिक विभाग को एक साथ मिलकर संस्थागत रूप से काम करना चाहिए ताकि दोनों देशों के कानूनी दायरे के भीतर प्रत्यर्पण से जुड़े मामले, आग्रह पत्रों (लैटर्स रोगेटॅरी) के क्रियान्वयन, रेड कार्नर नोटिस के लंबित पड़े मुद्दों को सुलझाकर बेहतर संभव नतीजे निकाले जा सकें। इसके अलावा कानून प्रवर्तन और न्यायिक प्रक्रियाओं में भी सहयोग तथा आतंकवाद से मुकाबला किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 14:44