राष्ट्रपति चुनाव: ओबामा पर रोमनी ने बढ़त हासिल की

राष्ट्रपति चुनाव: ओबामा पर रोमनी ने बढ़त हासिल की

राष्ट्रपति चुनाव: ओबामा पर रोमनी ने बढ़त हासिल की वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के संबंध में पिछले सप्ताह हुयी बहस ‘प्रेसीडेन्शियल डिबेट’ में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से इस शीर्ष पद के लिए प्रत्याशी मिट रोमनी ने बढ़त हासिल कर ली है और वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से थोड़ा आगे हो गए हैं। यह बढ़त हालांकि एक प्रतिशत से भी कम है।

सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनाव के आंकड़े रखने वाली वेबसाइट रियल क्लियर पॉलटिक्स ने कल खबर दी कि हाल ही में संपन्न सभी रायशुमारियों के नतीजों का औसत बताता है कि पहली बार रोमनी ने ओबामा पर 0.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर ली है।

रासमुसेन ट्रैकिंग ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर बताया है कि दोनों नेताओं को बराबर यानी 48-48 अंक हासिल हो रहे हैं। लेकिन गैलप और आईबीडी-टीआईपीपी ट्रैकिंग की रायशुमारी में रोमनी को ओबामा से दो फीसदी आगे बताया गया है।

पेव रिसर्च के सर्वेक्षण के मुताबिक यह बढ़त चार प्रतिशत की है। सभी चुनावी सर्वेक्षणों में हालांकि सांख्यिकीय त्रुटि होती है। अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इस चुनावी मुकाबले में कांटे की टक्कर है।

दूसरी ओर, ओबामा खेमे ने पिछले सप्ताह की बहस के बाद चुनावी सर्वेक्षणों को कोई महत्व नहीं दिया। ओबामा के साथ एयर फोर्स वन विमान में यात्रा कर रहे उनके प्रचार खेमे के प्रवक्ता जेन पास्की ने संवाददाताओं से कहा ‘एक बात जो हमने हमेशा महसूस की है वह यह है कि मुकाबला कड़ा होगा। हालांकि हमारी ओर से यह नया विचार नहीं है।’ पास्की ने कहा ‘हमें लगता है कि यह मुकाबला जारी है। जो स्थिति कुछ सप्ताह पहले थी वही आज भी है। यह एक मुकाबला है जिसमें हर दिन प्रतिस्पर्धा है, खास कर नौ में से सात राज्यों में।’

इसी बीच, कुछ क्षेत्रीय रायशुमारियों में कहा गया है कि रोमनी ने कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में बढ़त बनानी शुरू कर दी है। सीएनएन के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, इन राज्यों में से एक तो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता जा रहा है।

प्रेसीडेन्शियल बहस से पहले ओबामा मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर से सात के मुकाबले दस अंक आगे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 08:55

comments powered by Disqus