राष्ट्रपति भवन में स्थितियां बर्दाश्त से बाहर हुईं : गिलानी

राष्ट्रपति भवन में स्थितियां बर्दाश्त से बाहर हुईं : गिलानी

राष्ट्रपति भवन में स्थितियां बर्दाश्त से बाहर हुईं : गिलानीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि राष्ट्रपति भवन के द्वार पर बेटे को हिरासत में लिए जाने के बाद वहां उनके लिए निवास करने को लेकर स्थितियां बर्दाश्त से बाहर हो गई थीं।

गिलानी जुलाई में पद मुक्त होने के बाद से ऐवान-ए-सद्र की छठी मंजिल पर चार बेडरूम वाले एक प्रेसीडेंसियल सूट में निवास कर रहे थे।

गिलानी ने कहा कि उनके शासन काल के दौरान कोई भी राजनीतिक कैदी नहीं था, लेकिन उनके बेटे को राजनीतिक कैदी बनाया गया।

जियो न्यूज ने लाहौर में गिलानी के घर से उनके हवाले से शनिवार को कहा, मैंने ऐवान-ए-सद्र तब छोड़ा, जब वहां के हालात बर्दाश्त की सीमा से बाहर हो गए।

गिलानी ने कहा कि शनिवार को जिस दिन उनके बेटे को पकड़ा गया, उसी दिन उन्होंने प्रेसीडेंसी छोड़ दी और उन्होंने वहां से जाने से पहले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी सम्पर्क नहीं किया।

गिलानी ने खेद व्यक्त किया कि निर्णय संसद के बाहर लिए जा रहे हैं। उन्होंने अपने द्वारा नियुक्त कुछ शीर्ष नौकरशाहों को हटाए जाने पर भी नाखुशी जाहिर की।

समाचार पत्र डान ने शनिवार को गिलानी के हवाले से कहा था, मैंने राष्ट्रपति को इस बात से अवगत कराया है कि कई संघीय सचिवों और संगठन प्रमुखों को, जिन्हें मैंने नियुक्त किया था, मौजूदा प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने हटा दिया है।

ज्ञात हो कि गिलानी सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वफादार बने रहे और उन्होंने जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने के न्यायालय के आदेश को मानने से इंकार कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 20:30

comments powered by Disqus