Last Updated: Monday, March 11, 2013, 23:02

लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आज आखिरी समय राष्ट्रमंडल दिवस समारोह (कामनवेल्थ डे सर्विस) में शामिल होने के कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्होंने अस्वस्थ होने के कारण यह फैसला किया। बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 86 वर्षीय महारानी ने समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया क्योंकि वह स्वास्थ लाभ ले रही हैं।
पिछले सप्ताह ही महारानी को आंत्रशोथ (गैस्ट्रोइनट्राइटिस) के लक्षण नजर आने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अब शाम के समय महारानी के पति 91 वर्षीय प्रिंस फिलिप इस समारोह में शामिल होंगे। बीबीसी के अनुसार आज की सुबह महारानी ने एक चिकित्सक को दिखाया और यह निर्णय लिया गया कि समारोह में एक घंटे तक बैठना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 23:02