राष्ट्रीय एकता सरकार की राह में रोड़ा हैं माओवादी

`राष्ट्रीय एकता सरकार की राह में रोड़ा हैं माओवादी`

काठमांडो : नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोइराला ने आज आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ माओवादी राष्ट्रीय आम सहमति की सरकार के गठन में रोड़ा अटका रहे हैं और नेपाल में तानाशाही थोप रहे हैं।

मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता कोइराला ने पूर्वी नेपाली जिले इलम में संवाददाताओं से कहा, यूसीपीएन (माओवादी) राज्य शक्ति पर कब्जा करने और देश में तानाशाही थोपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मौजूदा राजनीतिक गतिरोध का समाधान करने के लिए सभी राजनैतिक दलों से आम सहमति बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिप्रेक्ष्य में माओवादियों की राज्य शक्ति पर कब्जा करने की मंशा कभी सही नहीं होगी।

माओवादियों ने कभी शांति प्रक्रिया से संबंधित किसी भी पिछले समझौते को लागू नहीं किया है। उन्होंने पिछले साल बड़े राजनैतिक दलों के बीच हुए पांच सूत्री समझौते के अनुसार नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सरकार का गठन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:25

comments powered by Disqus