राहत कार्य जारी रहेगा : ओबामा - Zee News हिंदी

राहत कार्य जारी रहेगा : ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ‘आइरीन’ तूफान के असर से उबरने का काम अभी कई सप्ताह तक जारी रह सकता है. इसके साथ ही उन्होंने आपदा से निपटने के प्रयासों की सराहना की और इसे अच्छे प्रशासन का उदाहरण बताया. अमेरिका में आये ‘आइरीन’ तूफान से मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है.

व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा, ‘मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि राहत एवं सहायता का कार्य जारी रहेंगे.’ इस आपदा का असर कुछ दिन और रह सकता है लेकिन राहत कार्य कई सप्ताह तक चलेगा. इस संकट के चलते राष्ट्रपति ओबामा अपनी छुट्टियां बीच में ही छोड़कर शुक्रवार को वापस आ गये थे.

अधिकारियों ने बताया कि नार्थ कैरोलिना में आइरीन से छह तथा पेनसिल्वानिया में चार और लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई है. अधिकारियों का कहना है कि यातायात सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं और बिजली गुल है. इसके चलते कई लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में भी हुई है.

First Published: Monday, August 29, 2011, 10:43

comments powered by Disqus