Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 08:19
तेहरान : ईरान बुधवार को पहली बार घरेलू स्तर पर निर्मित परमाणु ईंधन की छड़ें अनुसंधान रिएक्टर में लगाएगा। यह जानकारी एक शीर्ष ईरानी अधिकारी ने मंगलवार को जाहिर की। ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपप्रमुख अली बाघेरी ने यहां बातचीत में कहा कि पश्चिमी देश हमारी मदद नहीं करना चाह रहे थे, लिहाजा हमने परमाणु ईंधन की छड़ें बनाने के लिए यूरेनियम को 20 प्रतिशत सम्वर्धित करना शुरू किया।
बाघेरी ने मंगलवार को कहा कि ईरानी विशेषज्ञों द्वारा पहली बार तैयार की गई ये परमाणु छड़ें बुधवार को तेहरान रिसर्च रिएक्टर में ईरानी राष्ट्रपति मोहम्मद अहमदीनेजाद की उपस्थिति में लगाई जाएंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि परमाणु रिएक्टर में घरेलू स्तर पर निर्मित परमाणु ईंधन छड़ों का स्थापित किया जाना ईरान के परमाणु कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। अहमदीनेजाद ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में इस सप्ताह एक महत्वपूर्ण घोषणा करेगा।
ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए है, जो किसी भी देश का मौलिक अधिकार है। लेकिन पश्चिमी देशों और इजरायल ने आरोप लगाया है कि तेहरान गुप्त तरीके से परमाणु हथियार बनाने के लिए काम कर रहा है, जिसका ईरान ने खण्डन किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 13:49