Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 07:13
पोर्टलैंड (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकनों की आर्थिक नीतियों को बेतुका करार देते हुए कहा है कि ये वही नीतियां हैं जो पहले ही विफल सिद्ध हो चुकी हैं ।
पोर्टलैंड के मेने में एक प्रचार कार्यक्रम में ओबामा ने कहा ,‘अगर हम इन्हीं पुरानी ,बेतुकी और विफल सिद्ध हो चुकी नीतियों से चिपके रहे तो हम अपने लोगों के लिए नई नौकरियां , नया व्यवसाय और मध्य वर्ग के लिए सुरक्षा जैसे उपाय नहीं जुटा पाएंगे।’
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब अभी हाल ही में रिपब्लिकन बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने ऐसे बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिनसे अमेरिकी प्रशासन के खर्च में अरबों डालर की कटौती होगी । इससे बुजुर्गों के लिए मेडिकेयर स्वास्थ्य देखभाल योजना प्रभावित होगी और धनी लोगों के लिए लागू करों में भी कमी होगी।
उन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के राष्ट्रपति काल :2001 से 2009 :का उल्लेख करते हुए कहा, ‘हम इन्हें दशक भर पहले जबरदस्त आर्थिक मंदी आने से पहले लागू करके देख चुके हैं । ये तब भी सफल नहीं हो सकीं।’ उन्होंने कहा कि जो नीतियां विफल हो चुकी हैं उन्हीं को बार बार फिर लागू करने की बात करना अपने आप में बेतुका है।
आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रिपब्लिकन उम्मीदवार ओबामा की आर्थिक नीतियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 12:43