Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 09:08
वाशिंगटन : अमेरिका के महत्वपूर्ण चुनावी वर्ष में प्रवेश करने के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी पर स्पष्ट रूप से बढ़त बनाए हुए है।हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
सर्वेक्षण के अनुसार, ज्यादा लंबे समय तक वेतनभोगियों के लिये करों में कटौती और बेरोजगारी लाभ देने के मुद्दे पर 41 प्रतिशत अमेरिकियों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा संसद में डेमोक्रेट्स के पक्ष में वोट दिया जबकि 34 प्रतिशत ने रिपब्लिकन के पक्ष में अपनी राय दी।
एक अन्य सर्वेक्षण में सीएनएन ने कहा कि प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवारों की दौड़ में प्रमुख नेव्ट गिंगरिच लोवा प्रांत में अपनी बढ़त खो रहे हैं। दूसरी ओर मिट रोम्नी प्रमुख प्रांत न्यू हेम्सिफियर में अपनी बढ़त मजबूत कर रहे हैं। काफी संख्या में लोग अब उन्हें रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार मान रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 14:38