Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 13:41
वॉशिंगटन : अमेरिका के केन्टकी राज्य के गवर्नर स्टीव बशीर के खिलाफ उनके रिपब्लिकन प्रतिद्धन्दी डेविड विलियम की टिप्पणी से अमेरिका का हिन्दू समुदाय काफी नाराज है।
बशीर पिछले हफ्ते एक कारखाने के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए थे जिसको लेकर गवर्नर पद के दावेदार केन्टकी राज्य के सीनेटर डेविड विलियम ने उन्हें मूर्ति पूजक करार दिया।
उन्होंने कहा था कि एक ईसाई होने के नाते वह यहूदी मुस्लिम अथवा हिन्दू प्रार्थनाओं में शामिल नहीं होंगे और उम्मीद है कि हिन्दू अपनी आखें खोलेंगे तथा ईसा मसीह को अपना रक्षक मानेंगे।
उनकी इस टिप्पणी से हिन्दू अमेरिकी समुदाय में काफी नाराजगी है। वॉशिंगटन स्थित हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने इसे तीखा हमला बताकर विलियम्स की निंदा की। उसने इसे न केवल हिन्दू अमेरिकियों बल्कि सभी अमेरिका वासियों का अपमान करार दिया।
एचएएफ के प्रबंध निदेशक और कानूनी सलाहकार सुहाग शुक्ला ने कहा, उन्होंने अज्ञानता और असहिष्णुता का परिचय दिया है। ये दो गुण हम उम्मीद करते हैं कि केन्टकी निवासी चुनाव में उन्हें बाहर कर देंगे। विलियम राज्य में गवर्नर के चुनाव में बशीर को चुनौती दे रहे हैं और वह वर्तमान गवर्नर से करीब 2.1 की रेटिंग के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 19:11