Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 19:17
रियाद : सउदी अरब की राजधानी में आज गैस लेकर जा रहे एक मालवाहक ट्रक में हुए विस्फोट में कम से कम 22 लोग मारे गए तथा 111 अन्य घायल हो गए। साथ ही विस्फोट के कारण वहां काफी नुकसान भी हुआ है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रक रियाद के खुराज रोड पर पुल के एक खंभे से स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे टकरा गया। इस कारण गैस फैल गई और उसमें से लपटें निकलने लगी। विस्फोट के कारण पास की कारों और व्यापार में आग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक फोटोग्राफर ने बताया कि इलाके में विस्फोट के कारण भारी नुकसान हुआ है और दर्जनों कारें जल गई हैं।
आग के कारण स्वाहा हो चुकी एक बस का ढांचा फ्लाई ओवर पर खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस बस में कुछ ट्रांसपोर्ट वर्कर जा रहे थे और उनके बारे में कुछ भी नहीं मालूम। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के प्रभाव के कारण एक अन्य ट्रक पुल से गिर गया। असैन्य रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खुराज में हुए गैस ट्रक अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इसके अलावा 111 लोग घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 19:17