रिहा हुए आईसीसी के चार दूतों ने लीबिया छोड़ा

रिहा हुए आईसीसी के चार दूतों ने लीबिया छोड़ा

रिहा हुए आईसीसी के चार दूतों ने लीबिया छोड़ा
द हेग : अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि आईसीसी के वह चार दूत रिहाई के बाद लीबिया से रवाना हो गए हैं, जिन्हें पिछले माह जिन्तान में पकड़ा गया था।

आईसीसी के प्रवक्ता फादी अल अब्दल्ला ने एक बयान में कहा है कि आईसीसी के अध्यक्ष न्यायाधीश सैंग ह्युन सोंग लीबिया के जिन्तान में हिरासत में लिए गए अपने चार सहकर्मियों के साथ सोमवार की रात नीदरलैंड के द हेग आने के लिए त्रिपोली से रवाना हो चुके हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आईसीसी के चारों कर्मियों की रिहाई के बाद इतालवी सरकार द्वारा मुहैया कराए गए एक विमान से यह लोग वापस आ रहे हैं।

एक ऑस्ट्रेलियाई वकील मेलिंडा टेलर सहित इन चारों को सात जून को त्रिपोली के जिन्तान में पकड़ा गया था। यह लोग दिवंगत लीबियाई नेता मुअम्मर कज्जाफी के पुत्र सैफ अल इस्लाम के बचाव की तैयारी में मदद के लिए वहां गए थे।
टेलर पर एक पेन कैमरा छिपा कर ले जाने और सैफ अल इस्लाम को कूट संकेतों वाला एक पत्र देने की कोशिश करने का आरोप है। यह पत्र सैफ के पुराने सहयोगी मोहम्मद इस्माइल का था। पकड़ गए आईसीसी के अन्य तीन कर्मियों में टेलर की दुभाषिया लेबनान निवासी हेलन असाफ और दो सहयोगी रूस के अलेग्जेंडर खोदाकोव तथा स्पेन के एस्तेबन पेराल्टा लोसिला थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 09:18

comments powered by Disqus