रूसी नौसेना में शामिल होगी आधुनिक पनडुब्बी

रूसी नौसेना में शामिल होगी आधुनिक पनडुब्बी

सेंट पीटर्सबर्ग : रूसी नौसेना में रविवार को आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल से युक्त पनडुब्बी, यूरी दोगोरुकी को शामिल किया जा रहा है। पनडुब्बी की डिजाइन तैयार करने वाले रुबिन डिजाइन ब्यूरो ने कहा है कि ध्वजारोहण और स्वीकारोक्ति अधिनियम पर हस्ताक्षर करने की औपचारिकताएं सेवरोदविंस्की स्थित सेवमैश गोदी में पूरी की जाएंगी।

यह रूस की पहली बोरी श्रेणी की बैलिस्टिक मिसाइल युक्त परमाणु पनडुब्बी है। इसी दिन सेवमैश गोदी की ओर से तीसरी बोरी श्रेणी की एक पनडुब्बी, व्लादिमीर मोनोमेख का भी जलावतरण किया जाएगा। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, बोरी श्रेणी की एक दूसरी परडुब्बी, अलेक्जेंडर नेवस्की का समुद्र परीक्षण चल रहा है और 2014 में यह रूस के प्रशांत बेड़े में शामिल हो सकती है। रूस 2020 तक बोरी और बोरी-ए श्रेणी की आठ पनडुब्बियां निर्मित करने की योजना बना रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 12:18

comments powered by Disqus