Last Updated: Friday, December 30, 2011, 03:23
मास्को : रूस के उत्तरी मुरमांस्क क्षेत्र स्थित गोदी में देश की एक सबसे बड़ी पनडुब्बी में मरम्मत के दौरान गुरुवार को आग लग गई गई लेकिन इससे कोई विकिरण नहीं हुआ। इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए हैं।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि नार्वे के साथ रूस की सीमा के पास सिथत रोसलियाकोव गोदी में मरम्मत के लिए ले जाने से पहले 11740 टन वजनी येकेतरिनबर्ग पनडुब्बी से सभी उपग्रह और परंपरागत राकेटों को हटा लिया गया था। नौसेना के उत्तरी कमान के प्रवक्ता वादिम सेरगा ने बताया कि मरम्मत के दौरान लगी आग गोदी के लकड़ी के ढांचे से फैलते हुए पनडुब्बी के बाहरी बेटे तक पहुंच गई।
इसे बुझाने के लिए आपात श्रमिकों ने अभियान शुरू किया। इस अभियान में दमकल की 11 गाड़ियां और नौसेना की एक नाव लगायी गई है। आग बुझने के बावजूद टेलीविजन फुटेज में गोदी से धुआं निकलते देखा गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 13:30