रूसी वायुसेना को मिला नया सुखोई

रूसी वायुसेना को मिला नया सुखोई

मास्को: विमान निर्माता कम्पनी इर्कुट ने रूसी वायुसेना को दो नए सुखोई एसयू-30 एसएम लड़ाकू विमान उपलब्ध कराए हैं। यह जानकारी कम्पनी के एक अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार इर्कुट ने कहा कि लगभग दो महीने पहले इस लड़ाकू जेट का उड़ान परीक्षण शुरू हुआ था, जिसके तहत इसने अपनी पहली उड़ान 21 सितम्बर को भरी।

वायुसेना की गागरिन और झुकोविस्की प्रशिक्षण अकादमी के कमांडर मेजर जनरल एलेक्जेंडर कारचेविस्की ने बताया कि यह महत्वपूर्ण है कि लड़ाकू विमान अपने श्रृंखला उत्पादन में है और यह वायुसेना में एक या दो नहीं बल्कि बेड़े के रूप में शामिल होंगे।

लड़ाकू विमानों में एसयू-30 एसएम दो सीट वाला नवीनतम विमान है, जो लम्बे समय से सेना में शामिल एक सीट वाले सुखोई एसयू-27 का नया रूप है।

नए लड़ाकू विमान में राडार, संचार उपकरणों और आइडेंटिफिकेशन-फ्रेंड-और-फोइ सिस्टम में काफी सुधार किया गया हैं। साथ ही यह नए हथियारों से लैस है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 10:30

comments powered by Disqus