रूसी विमान दुर्घटना स्थल से 12 शव मिले - Zee News हिंदी

रूसी विमान दुर्घटना स्थल से 12 शव मिले

सिजेरूक (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी के पास जिस जगह रूस निर्मित दो इंजन वाला सुपरजेट 100 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वहां से कम से कम 12 शव आज बरामद किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि माउंट सलाक में एक ढलान पर बिखरे मलबे तक पहुंचने के लिए बचाव कर्मियों को पहाड़ी पर चढने वाले उपकरणों का सहारा लेना पड़ा।

 

12 शव अभी तक बरामद किये गये हैं। सुपरजेट.100 बुधवार को जकार्ता से उडान भरने के कुछ समय बाद एक सुशुप्त ज्वालामुखी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसमें सवार कुछ पत्रकारों समेत सभी 45 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 19:50

comments powered by Disqus