रूस के आकाश में निगरानी करेगा अमेरिका

रूस के आकाश में निगरानी करेगा अमेरिका

मास्को : अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय मुक्त आकाश संधि के तहत रूस के आकाश से निगरानी करेगा। इसके लिए अमेरिकी निरीक्षकों का विमान सोमवार से रूस के आकाश में उड़ान भरेगा।

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुक्त आकाश संधि के तहत अमेरिका के प्रतिनिधि 26 से 30 नवंबर के बीच अमेरिकी (बोइंग) ओसी-135बी निगरानी विमान से रूस के आकाश से निगरानी करेगा।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, मुक्त आकाश संधि पर वर्ष 1992 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की पहल पर हस्ताक्षर हुए थे। इसका उद्देश्य संधि पर हस्ताक्षर करने वाले 34 सदस्य देशों के बीच सैन्य बलों एवं उनकी गतिविधियों को लेकर खुलेपन व पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। यह संधि एक जनवरी, 2002 को प्रभाव में आई। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 11:52

comments powered by Disqus