रूस देगा भारत को रॉकेट की प्रौद्योगिकी

रूस देगा भारत को रॉकेट की प्रौद्योगिकी

मास्को : रूस भारत को लंबी दूरी वाले स्मर्च 300 एम एम रॉकेट का प्रौद्योगिकी ज्ञान भारत को सौंपने जा रहा है। रियो नोवोस्ती के अनुसार रोजोबोरोन एक्सपर्ट ने कहा कि दोनों देश भारत में ऐसे रॉकेटों के निर्माण और बाद में उनकी बिक्री संबंधी क्रियाकलापों के लिए संयुक्त उपक्रम लगाने पर सहमत हो गए हैं।

संवाद समिति ने कहा कि इस संबंध में 27 अगस्त को समझौता हुआ। समझौते में कहा गया है, ‘पूर्ण रॉकेट उत्पादन प्रौद्योगिकी संयुक्त उपक्रम को सौंपी जाएगी।’ स्मर्च एमएलआरएस रॉकेट विविध आयुध के साथ 70 से 90 किलोमीटर तक मार कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 19:20

comments powered by Disqus