Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 08:13

मास्को: रूस ने कहा कि वह सीरिया के शासकों और विद्रोहियों के बीच सीधी वार्ता की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोग्डानोव ने कहा कि शांति के लिए मध्यस्थता कर रहे कोफी अन्नान के सहयोगी सीरिया के बिखरे विपक्ष के साथ इस बात पर समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन बशर अल-असद के उपराष्ट्रपति फारुख अल-सहरा से मुलाकात कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 08:13