Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 09:02
मास्को : रूस की राजधानी मास्को के निचले इलाके में भारी पुलिस बल की उपस्थिति के कारण प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के विरोध में एदुअर्द लिमोनोव के समर्थकों की मंगलवार शाम को रैली निकालने की योजना विफल हो गई। प्रदर्शनकारी पुतिन के राष्ट्रपति पद पर सम्भावित वापसी का विरोध कर रहे थे।
कड़ाके की ठंड में लिमोनोव के 'अदर रशिया' आंदोलन के अनेक कार्यकर्ता 'पुतिन के बगैर रशिया' का नारा लगाते हुए त्रियमफेलन्या स्क्वॉयर की तरफ बढ़े। लेकिन दंगा रोधी पुलिस ने लिमोनोव सहित 68 लोगों को पकड़ कर ट्रक में भर दिया। पुलिस ने बताया कि बगैर अनुमति के प्रदर्शन कर रहे 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस तरह के विरोध प्रदर्शन सेंट पीत्सबर्ग सहित रूस के अन्य शहरों में भी हुए। सेंट पीत्सबर्ग में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। रूस में पिछले साल दिसंबर में संपन्न हुए संसदीय चुनावों कथित धांधली को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है। इन चुनावों में पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी को साधारण बहुमत मिला था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 14:32