Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 20:55
हवाना : रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि रूस अपने वैश्विक अंतरिक्ष बाजार के वर्तमान 10 फीसदी हिस्से को बढ़ाकर 15 फीसदी करना चाहता है। इस योजना की पहली रूपरेखा जनवरी में रूस के राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकाशित हुई थी।
क्यूबा की यात्रा के दौरान मेदवेदेव ने कहा, `हम सिर्फ दुनिया के सबसे बड़े विज्ञान शक्ति संपन्न देशों या अंतरिक्ष शोधों में अव्वल नहीं रहना चाहते, बल्कि अंतरिक्ष सेवाएं प्रदान करने वाले बाजार के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी दखल रखना चाहते हैं।`
उन्होंने इसके लिए किसी समय सीमा का उल्लेख नहीं किया। जनवरी में प्रकाशित रूस के राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में 2020 को लक्ष्य करके अंतरिक्ष कार्यक्रमों की योजना का वर्णन किया गया है। रूस ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए 2020 तक 69 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 20:55