Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 14:24
मास्को : रूस के सुरक्षा बलों ने बुधवार को अवैध प्रयोगशाला में नौ बमों को निष्क्रिय कर आतंकवादी हमले की साजिश को विफल कर दिया।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति के हवाले से बताया कि कबारडिनो-बलकारिया प्रांत की राजधानी नलचिक के एक गैराज में ये बम रखे गए थे।
इन विस्फोटकों का कुल द्रव्यमान 100 किलोग्राम टीएनटी के बराबर था। समिति ने बताया कि बम विशेषज्ञों के अनुसार इस बम की क्षमता पूरे शहर को तबाह करने की थी। इन बमों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में आतंकवादी घटनाएं अक्सर होती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 19:54