Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 12:13
मास्को : रूस की फाउंडेशन फॉर इंफॉर्मेशन डेमोक्रेसी संस्था ने जनहित याचिकाओं को बढ़ावा देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, उप संचार मंत्री इलया मासुख `आरओआई डॉट आरयू` पोर्टल की शुरुआत करने वाली गैर लाभकारी संस्था के अध्यक्ष हैं।
आरओआई का अर्थ `रशियन पब्लिक इनिशिएटिव` है। इस फोरम के जरिए 18 साल से अधिक उम्र के लोग कानूनी पहल कर सकेंगे तथा किसी भी जनहित याचिका पर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर यानी वोटिंग की जरूरत होगी और इसके बाद सरकार इस पर विचार करेगी।
फर्जी अकाउंट से की जाने वाली वोटिंग से बचने के लिए सरकार द्वारा संचालित पोर्टल `गोसुलुगी डॉट आरयू` में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इस पोर्टल के पंजीकरण की प्रक्रिया कठिन होने के बावजूद देश के 1.70 करोड़ लोग पंजीकरण करा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 12:13