Last Updated: Friday, February 15, 2013, 19:02
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीमास्को : रूस के यूराल पर्वतमाला पर शुक्रवार सुबह एक उल्का पिंड गिरने से करीब 500 लोग घायल हो गए। तेज रोशनी और धमाके के साथ धरती से टकराने वाले इस उल्का के टुकड़े चेलियाबिंस्क इलाके में गिरे हैं। रूस के आपात मंत्रालय के अनुसार उल्का जिस पर्वतीय क्षेत्र में गिरा है वहां आबादी बहुत कम है।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता वादिम कोलेस्निकॉव के अनुसार उल्ला गिरने के बाद 102 लोगों को चिकित्सकीय सहायता दी जा चुकी है। इनमें से अधिकतर लोग धमाके से घरों के दरवाजे और खिड़कियों के सीसे टूटने से जख्मी हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार उल्का पिंड के गिरने से हुए धमाके से एक जिंक फेक्ट्री की 600 वर्गमीटर बड़ी छत ढह गई। हालांकि अभी तक धमाके से हुए नुकसान का सही आंकलन नहीं लगाया जा सका है।
एक रूसी टेलीविजन पर आसमान में शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.20 बजे एक चमकदार चीज को तेजी से धरती पर गिरते हुए दिखाया गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता वादिम कोलेसनिकोव के मुताबिक धमाकों से शीशे टूट जाने के कारण घायल लोगों ने फोन पर चिकित्सकीय सहायता की मांग की।
इससे पहले खबरें मिली थीं कि आसमान से कुछ चमकदार चीजें गिरती देखी गई हैं। आपातकालीन सेवा अधिकारियों ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में सिर्फ इतना कहा था कि वह कोई विमान नहीं था। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक उन्होंने चेल्याबिंस्क और स्वेर्डलोव्स्क इलाकों में आसमान में कुछ चमकदार जलती हुई चीजें देखीं।
चेल्याबिंस्क के एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उसने शुक्रवार तड़के एक जोरदार धमाका सुना, जिसके बाद टाउन सेंटर की 19-मंजिला इमारत में कंपन महसूस किया गया। इलाके में कारों के अलार्म और शीशों के चटकने की आवाजें भी सुनाई दीं और मोबाइल फोन भी रह-रहकर काम करना बंद कर रहे थे।
First Published: Friday, February 15, 2013, 14:41