रूस में पूर्व पत्नी को बम से उड़ाया

रूस में पूर्व पत्नी को बम से उड़ाया

मास्को: रूस में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी को लालच देते हुए एक पैकेट दिया, जिसमें रखे बम के फट जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि ऐसा उसने इसलिए किया, क्योंकि वह अपनी पत्नी को वापस पाना चाहता था।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक रूस की द इन्वेस्टिगेटिव कमेटी ने कहा कि मध्य रूस के शहर कुस्र्क स्थित जंगल में हुए बम विस्फोट में 39 वर्षीया महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि महिला को एक बेनाम पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि वह अपने पिता की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए जंगल में रखे आवश्यक दस्तावेजों से भरे एक पैकेट को उठा ले। महिला द्वारा पैकेट उठाते ही उसमें रखा बम फट गया।

हमले की योजना बनाने और बम को घटनास्थल पर छुपाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है और उस पर हत्या के प्रयास का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

कमेटी के बयान के मुताबिक व्यक्ति ने बताया कि उसने अक्टूबर 2010 में अपनी पत्नी को तलाक दिया था। वह अपनी पत्नी को वापस पाना चाहता था और यह विश्वास दिलाना चाहता था कि वह अकेला ही उसका रक्षक है।

First Published: Friday, April 5, 2013, 11:48

comments powered by Disqus