Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 12:19
कलिनिन्ग्राद : रूस के बाल्टिक क्षेत्र स्थित कलिनिन्ग्राद में एक स्थानीय निवासी के अपार्टमेंट में द्वितीय विश्व युद्ध में प्रयुक्त हुए हथियारों का एक शस्त्रागार मिला है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक रूस के फेडरेल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) ने बताया कि एक एमजी 34 मशीनगन, एमपी 38 और एमपी 40 सब-मशीनगन, पांच बोल्ट की एक पीपीएसएच सब-मशीनगन, तीन पिस्तौल और छह बेलनाकार नली की बंदूकें बरामद की गईं। इस अपार्टमेंट से 220 राउंड गोलाबारूद भी बरामद किया गया। विशेषज्ञ इन हथियारों की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 12:19