Last Updated: Friday, June 28, 2013, 16:59

मॉस्को : अमेरिका के पूर्व खुफिया ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन यदि रूस में शरण का अनुरोध करते हैं तो उन्हें वहां राजनीतिक शरण मिल सकती है। यह जानकारी रूस के एक अधिकारी ने गुरुवार को दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति की मानवाधिकार परिषद के प्रमुख मिखाइल फेदोतोव ने कहा, "यदि स्नोडेन इस तरह का कोई अनुरोध दायर करते हैं तो राष्ट्रपति इसपर विचार कर सकते हैं।"
फेदोतोव ने कहा कि वह इस स्थिति को विदेशी नीति के चश्मे के बदले मानवाधिकार संरक्षण के चश्मे से देखते हैं। उन्होंने कहा, "यदि कोई व्यक्ति विशेष सेवाओं द्वारा छुपाई गई ऐसी गोपनीय जानकारियों का खुलासा करता है, जो लाखों लोगों के लिए खतरा है, तो ऐसा व्यक्ति इस देश में या किसी और देश में राजनीतिक शरण का हकदार है।"
फेदोतोव ने कहा, "मैं समझता हूं कि यदि वे (राष्ट्रपति) उन्हें (स्नोडेन) शरण देते हैं तो यह अच्छी बात होगी।"
उन्होंने कहा कि पोल खोलने वाले ऐसे लोगों की संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के तहत हर हाल में हिफाजत की जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि स्नोडेन को तीन अपराधों के लिए आरोपित किया गया है, जिनमें से दो खुफिया अधिनियम के तहत आते हैं। वह 23 जून को मॉस्को के शेरेमेतयेवो हवाई अड्डे पर पहुंचे। लेकिन वह न तो रूसी सीमा लांघ सकते हैं और न कहीं और जाने के लिए हवाई टिकट खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रूसी वीजा नहीं है, जबकि उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 16:59