Last Updated: Sunday, June 2, 2013, 18:24
मॉस्को : रूस के एक शहर के मेयर को एक जांचकर्ता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस की जांच समिति के प्रवक्ता व्लादिमीर मार्किन ने कहा है कि दागेस्तान गणराज्य की राजधानी मखचकला के मेयर, अमीरोव हत्या की साजिश रचने के आरोपी हैं।
जांचकर्ताओं ने कहा कि अमीरोव ने 2011 में अरसेन गदझिबेकोव की हत्या की साजिश रची थी। मार्किन ने कहा कि मेयर को मॉस्को भेजा गया है और इस मामले में अन्य 10 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 2, 2013, 18:24