रूस यात्रा के लिए मास्को पहुंचे पीएम - Zee News हिंदी

रूस यात्रा के लिए मास्को पहुंचे पीएम




मास्को : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को मास्को पहुंच गए। यहां वह राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के साथ द्विपक्षीय सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां दोनों देशों के बीच रणनीतिक सम्बंधों में तेजी लाने पर चर्चा और रक्षा, स्वास्थ्य एवं विज्ञान तकनीक के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। शुक्रवार को सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री अपने रूसी समकक्ष ब्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करने वाले हैं।

 

दोनों पक्षों के बीच नागरिक परमाणु सहयोग, विशेषकर तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की तीसरी एवं चौथी इकाई की स्थापना के सम्बंध में चर्चा की सम्भावना है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 21:00

comments powered by Disqus