रूस: 20वीं मंजिल से गिरकर जीवित बचा

रूस: 20वीं मंजिल से गिरकर जीवित बचा

व्लादिवोस्तोक (रूस) : रूस के सुदूरवर्ती शहर व्लादिवोस्तोक में एक व्यक्ति 20 मंजिली रिहायशी इमारत से गिरकर भी जिंदा बच गया। इसे कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि यह व्यक्ति खुशकिस्मती से एक कार की छत पर गिरा और इसी कारण उसकी जान बच गई।
बकौल प्रवक्ता, वह व्यक्ति रात में अपनी खिड़की से शरीर बाहर निकालकर धूम्रपान करने जा रहा था लेकिन अचानक वह गिर गया। एक एसयूवी कार पर गिरने के कारण उसकी जान बच गई। उस व्यक्ति के गिरने के कारण कार का अलार्म बजने लगा जिससे कार का मालिक जग गया और उसने पुलिस तथा डॉक्टरों को वहां बुलाया।

डॉक्टरों ने कहा है कि उस व्यक्ति की जान बच गई है लेकिन उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगी है। उसका इलाज आपात चिकित्सा कक्ष में किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 16:01

comments powered by Disqus