Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 03:36
कराकास : कैंसर ट्यूमर हटाए जाने के एक महीने बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा है कि वह रेडिएशन उपचार कराने के लिए क्यूबा जा रहे हैं।
वह ऐसे समय में क्यूबा जा रहे हैं जब पोप बेनेडिक्ट 16वें मैक्सिको के दौरे के बाद सोमवार को क्यूबा आएंगे। शावेज की 26 फरवरी को हवाना में सर्जरी हुयी थी। इससे आठ महीने पहले भी उनका ट्यूमर हटाया गया था।
सहयोगियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह हवाना जा रहे हैं और वहां पर रेडिएशन थेरेपी उपचार कराएंगे। शावेज ने कहा कि पिछले महीने की सर्जरी के बाद यह उपचार जरूरी है और वह अब पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं।
शावेज ने कहा, ‘सर्जरी के एक महीने के बाद अब मैं रेडिएशन थेरेपी के लिए तैयार हूं जो चार, पांच सप्ताह में पूरी होगी ।’ शावेज ने इस बात के संकेत नहीं दिए कि क्या वह अपना पूरा समय क्यूबा में ही बिताएंगे। पोप के दौरे के बारे में भी उन्होंने कुछ नहीं कहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 09:07