Last Updated: Monday, September 24, 2012, 14:59
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने इंटरपोल से कहा है कि वह बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में पाकिस्तान सरकार द्वारा उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के अनुरोध को खारिज कर दे।
एक खबर के मुताबिक मुशर्रफ ने पाकिस्तान की ओर से तीसरी बार रेड कार्नर नोटिस जारी किये जाने के अनुरोध के बाद मुशर्रफ ने इंटरपोल से मदद मांगी है। समाचार पत्र ने संघीय जांच एजेंसी के एक अनाम अधिकारी के हवाले से कहा कि मुशर्रफ ने इंटरपोल के संविधान की धारा तीन के तहत मदद मांगी है जिसके तहत तटस्थता बनाए रखने के लिए राजनीतिक, सैन्य, धार्मिक और जातीय प्रकृति के मामलों में हस्तक्षेप से मनाही है।
बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामले की जांच से जुड़े अधिकारी ने कहा कि मुशर्रफ ने इंटरपोल से अनुरोध किया है कि इस मामले को वह ‘राजनीतिक और सैन्य प्रकृति’ का माने। अधिकारी ने मुशर्रफ के एक मित्र के हवाले से कहा कि इंटरपोल हो सकता है कि पाकिस्तान के अनुरोध को खारिज कर दे क्योंकि तटस्थता हमेशा से ही इंटरपोल के लिये सर्वोच्च रहा है जिसकी गतिविधि अंतरराष्ट्रीय राजनीति से बढ़कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 14:59