Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 00:26
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा के गुट ने रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी की विदेश नीति पर दिए गए भाषण की जमकर आलोचना की। ओबामा गुट ने कहा, रोमनी की विदेश नीति बकवास है।
प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा, यह रोमनी का सातवां प्रयास है, लेकिन हमारा कहना है कि वे अपनी विदेश नीति पर फिर से विचार करें। पास्की ने कहा, जब आप प्रमुख कमांडर बनेंगे तब आपको दोबारा विचार करने का मौका नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा, रोमनी क्या कह रहे हैं अमेरिकी निवासी ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से रोमनी ने अपनी विदेश नीति कोई खास बदलाव नहीं किया है।
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 00:26