रोमनी चुनाव जीते तो रूस उनके साथ काम करेगा : पुतिन

रोमनी चुनाव जीते तो रूस उनके साथ काम करेगा : पुतिन

रोमनी चुनाव जीते तो रूस उनके साथ काम करेगा : पुतिनमास्को : रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन का कहना है कि हालांकि मिट रोमनी ने रूस को अमेरिका का ‘नंबर एक भूराजनीतिक दुश्मन’ कहा है , लेकिन फिर भी उनके राष्ट्रपति चुने जाने की स्थिति में रूस उनके साथ काम करेगा ।

क्रेमलिन के टीवी चैनल ‘रसिया टुडे’ को दिए साक्षात्कार में पुतिन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के बारे में स्पष्ट शब्दों में बोला ।

पुतिन ने कहा, ‘‘अमेरिका के लोग जिसे भी राष्ट्रपति चुनें , हम उसके साथ काम करेंगे । लेकिन हमारी कोशिश उतनी ही होगी जितनी हमारे सहयोगी चाहेंगे ।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि अगर रोमनी राष्ट्रपति बनते हैं तो ‘मिसाइल रक्षा प्रणाली’ निश्चित तौर पर रूस के खिलाफ निर्देशित होगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 23:53

comments powered by Disqus