Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 22:26
वाशिंगटन : रिपब्लिक पार्टी के मिट रोमनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘आउटसोर्सर इन चीफ’ करार देते हुए उनके खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है।
चीन और भारत जैसे निम्न पारिश्रमिक वाले देशों में नौकरियां भेजने का मुद्दा व्हाइट हाउस की दौड़ में बहस का मुख्य विषय बन गया और रोमनी एवं ओबामा दोनों एक-दूसरे पर इसे बढ़ावा देने और लाभ उठाने का आरोप लगा रहे हैं।
यह काफी कुछ अमेरिकी व्यापार नीति और चीन के प्रति ओबामा के रुख को लेकर चुनावी वर्ष के संघर्ष भी जुड़ा है। रोमनी के प्रचार अभियान में ओबामा को चीन द्वारा पांवपोछनी के रूप में उपयोग किए जाने का आरोप लगाया गया।
पिछले सप्ताह ओबामा के अभियानकर्ताओं ने एक विज्ञापन जारी कर दावा किया था कि रोमनी जब ‘बेन कैपिटल’ की अगुवाई कर रहे थे तब उन्होंने अमेरिकी नौकरियां चीन भेजकर अपनी भाग्यलक्ष्मी बना ली।
रोमनी ने कल यहां इस विज्ञापन को गलत और भ्रामक करार दिया एंव उलटा ओबामा पर आरोप मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि ओबामा ने ऊर्जा कंपनियों में धन लगाया जिन्होंने अमेरिका के बाहर उत्पादों का निर्माण किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:26