रोमनी ने ओबामा पर मामूली बढ़त बनाई

रोमनी ने ओबामा पर मामूली बढ़त बनाई

रोमनी ने ओबामा पर मामूली बढ़त बनाईवाशिंगटन : ताजा चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कहा गया है कि अमेरिका में छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा पर मामूली से बढ़त बना ली है। हालांकि कुछ अहम राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ओबामा अब भी ‘थोड़े से फायदे’ में दिख रहे हैं।

‘गैलप्स रोलिंग डेली ट्रैकिंग’ के अनुसार 65 वर्षीय रोमनी ने ओबामा पर पांच अंकों की बढ़त बनाई हुई है जबकि ‘रियलक्लीयर पोलिटिक्स’ ने कहा कि रोमनी की बढ़त केवल 0. 9 अंक की है।

उधर, ‘वाशिंगटन पोस्ट एबीसी’ के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की बढ़त एक अंक की है।

सीएनएन के अनुसार, हालांकि चुनावी जंग का मुख्य मैदान माने जाने वाले ओहियो राज्य में ओबामा चार अंकों से आगे चल रहे हैं। यहां इन दोनों में मुकाबला अभी भी काफी कड़ा है। इस राज्य में कुल 18 इलेक्टोरल कॉलेज मत हैं।

एक दिन पहले ही ओबामा को दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन देने वाले ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने कहा, ‘अधिकतर मत सर्वेक्षणों से लगता है कि पूरे देश में रोमनी आगे चल रहे हैं लेकिन नतीजों को प्रभावित कर सकने वाले नौ राज्यों में हुए सर्वेक्षण में ओबामा को आंशिक लाभ मिलता दिखा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 15:24

comments powered by Disqus