Last Updated: Friday, July 6, 2012, 17:03

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के आकांक्षी एवं रिपब्लिकन नेता मिट रोमनी ने जून माह के दौरान रिकार्ड 10 करोड़ डॉलर एकत्र किये हैं। धन एकत्र करने के मामले में उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा चुनाव प्रचार के लिए एकत्र की गई धनराशि को काफी पीछे छोड़ दिया है।
इस साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए एकत्र की गई यह सबसे अधिक धनराशि है। इसमें वह राशि शामिल नहीं है जो स्वतंत्र समूहों ने 65 वर्षीय रोमनी के समर्थन में जुटाई है। रोमनी मैसाच्यूसेट्स के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोकेट्रिक पार्टी ने जून माह के लिए अभी तक एकत्र किये गए धन की वास्तविक राशि का खुलासा नहीं किया है। मई माह में रोमनी समर्थकों ने 7.7 करोड़ डॉलर एकत्र किए हैं जबकि ओबामा के समर्थकों ने छह करोड़ डॉलर जमा किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 17:03