Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 08:45

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से नौ प्रतिशत मतों से आगे चल रहे हैं। ओबामा दूसरी बार इस पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
फॉक्स न्यूज द्वारा कराए गए हालिया राष्ट्रीय सर्वेक्षण के मुताबिक, अगर आज चुनाव कराए जाते हैं तो राष्ट्रपति ओबामा को 49 प्रतिशत मत मिलेगा जबकि रोमनी की झोली में 40 प्रतिशत मत ही आएगा। सर्वेक्षण में बताया गया है कि पिछले महीने ओबामा को रोमनी पर चार प्रतिशत की बढ़त थी। ओबामा को जहां 45 प्रतिशत मत मिला था वहीं रोमनी को 41 प्रतिशत मत ही मिला था।
फॉक्स न्यूज का सर्वेक्षण सीएनएन-ओआरसी के सर्वेक्षण के एक दिन के बाद आया है। सीएनएन-ओआरसी ने अपने सर्वेक्षण में रिपब्लिकन के मुकाबले ओबामा को सात प्रतिशत की बढ़त दी थी। ओबामा को यह लाभ स्वतंत्रों के बीच बढ़ रहे समर्थन के कारण है, यहां पर ओबामा को रोमनी से 11 प्रतिशत अधिक मत मिल रहा है। न्यूज चैनल ने बताया कि लगभग 30 प्रतिशत स्वतंत्र अभी दुविधा की स्थिति में हैं। हालांकि रोमनी के अभियान में लगे लोगों ने हालिया चुनावी सर्वेक्षण को लेकर कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 08:45