रोमनी पर बढ़त बनाए हुए हैं ओबामा

रोमनी पर बढ़त बनाए हुए हैं ओबामा


वाशिंगटन : अमेरिका में नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए हालिया चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर बढ़त बनाए हुए हैं।

इस बीच, रोमनी के प्रचार अभियान खेमे ने जोर देकर कहा है कि वह इन हालिया चुनावी सर्वेक्षणों को लेकर परेशान नहीं है। रायशुमारी करने वाले गैलप और ब्लूमबर्ग द्वारा कराए गए हालिया सर्वेक्षण के कल जारी नतीजों के मुताबिक ओबामा रोमनी से छह अंक आगे हैं।

नेशनल जर्नल चुनावी सर्वेक्षण ने ओबामा को सात अंकों की बढ़त दी है जबकि पोलिटिको चुनावी सर्वेक्षण ने ओमाबा को रोमनी के मुकाबले तीन अंक ज्यादा दिए हैं। रासमुसेन द्वारा कराया गया सर्वेक्षण ही एक ऐसी रायशुमारी है जिसमें ओमाबा और रोमनी के बीच कांटे की टक्कर होने की बात कही गई है।

हाल में कराए गए सभी राष्ट्रीय चुनावी सर्वेक्षण के आंकड़ों पर नजर रख रहे रियल क्लियर पॉलटिक्स ने सभी चुनावी सर्वेक्षणों को मिला कर औसत निकाला है, जिसके मुताबिक रोमनी मतों के मामले में ओबामा से चार अंक पीछे चल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 13:04

comments powered by Disqus