रोमनी से बहस के बाद ओबामा ने गंवाई बढ़त

रोमनी से बहस के बाद ओबामा ने गंवाई बढ़त

रोमनी से बहस के बाद ओबामा ने गंवाई बढ़त वाशिंगटन : अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के साथ पिछले सप्ताह की बहस के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी पांच अंकों की बढ़त गंवा दी है। गैलप द्वारा बहस के दो दिन बाद चार और पांच अक्तूबर को कराए गए सर्वेक्षण में 72 प्रतिशत लोगों ने माना कि रोमनी ने बहस में ओबामा से बेहतर प्रदर्शन किया। यही नहीं 39 से 49 प्रतिशत डेमोक्रेट्स का भी मानना है कि यह सही है।

गैलप के ही 30 सितंबर से छह अक्तूबर तक के सर्वेक्षण में पंजीकृत मतदाताओं के मत के अनुसार अंतिम बहस से पहले ओबामा पांच अंकों से रोमनी से आगे चल रहे थे।

अमेरिका में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पिछले बुधवार को दोनों उम्मीदवारों के बीच अंतिम बहस हुई थी।(एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 22:58

comments powered by Disqus