रोमीरो 7 चोटियों पर चढ़ने वाला सबसे युवा - Zee News हिंदी

रोमीरो 7 चोटियों पर चढ़ने वाला सबसे युवा

बिग बीयर (अमेरिका): अमेरिका का एक किशोर पृथ्वी के साथ महाद्वीपों पर सबसे उंचे सात पर्वतों की चोटियों पर चढ़ने वाला सबसे युवा व्यक्ति बन गया है।

 

पंद्रह वर्षीय जॉर्डन रोमीरो की मां ने इस बात की पुष्टि की कि उसके बेटे ने अंटार्कटिका की माउंट विन्सन मासिफ की चोटी पर पहुंचकर उन्हें फोन किया था।

 

रोमीरो ने 16 वर्षीय ब्रिटिश जॉर्ज एट्किंसन का रिकार्ड तोड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है। रोमीरो के फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘आपका एवरेस्ट पा लिया।’ उसने दस वर्ष की उम्र में अफ्रीका के किलिमंजारो और 13 वर्ष की आयु में एशिया के माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 08:38

comments powered by Disqus