रोहिंग्या शरणार्थियों से भरी नौका डूबी, 122 लापता

रोहिंग्या शरणार्थियों से भरी नौका डूबी, 122 लापता

ढाका : बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश जलसीमा के समीप एक नौका के डूब जाने से कम से कम 122 लोग लापता हो गए जिनमें से अधिकतर म्यामां के रोहिंग्या शरणार्थी होने की आशंका है। नौका इन लोगों को मलेशिया ले जा रही थी।

बार्डर गार्ड बांग्लादेश के काक्स बाजार क्षेत्र के कमांडिग आफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल जाहिद हसन ने बताया, ‘बचे हुए छह में से एक व्यक्ति के अनुसार 27 अक्तूबर को ट्रालर के डूब जाने के वक्त उनमें सवार 128 लोगों में 122 अभी तक लापता हैं।’ उन्होंने कहा कि सुरक्षित बचे बांग्लादेशी निवासी अबु बकर ने बीजीबी को बताया कि गैर कानूनी ढंग से लोगों को रोजगार दिलाने वाले इन लोगों को अच्छे अवसरों का लालच दिखाकर यंत्रीकृत नौका में मलेशिया ले जा रहे थे। इस नौका की क्षमता 70 लोगों को ले जाने की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 00:11

comments powered by Disqus