Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 19:43
इस्लामाबाद : लंदन जा रहे एक पाकिस्तानी विमान में रविवार को आग लगने की वजह से उसे आपात स्थिति में सुरक्षित उतार लिया गया। कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते वक्त विमान में आग लग गई थी। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि विमान में 167 यात्री सवार थे,जिनमें एयरलाइन के अधिकारी भी शामिल थे। विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
समाचार पत्र `डॉन` की रपट के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) के विमान एयरबस 310 के एक इंजन में हवाई अड्डे से उड़ान भरते वक्त आग लग गई, जिसके चलते उसे मजबूरन आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
समाचार पत्र `द न्यूज` की रपट के अनुसार हवाई अड्डा सेवाओं के निदेशक आसिफ बशीर ने कहा कि विमान के इंजन में आग नहीं लगी थी। विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 19:43