Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 07:18
लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 90 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप का एक बंद धमनी के चलते किया गया हृदय का ऑपरेशन सफल रहा है । उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
बकिंघम पैलेस ने बताया कि ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग को कल रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद ऐहतियात के तौर पर जांच के लिए नारफोल्क के सैंड्रिंघम से कैम्ब्रिज के पैपवर्थ कार्डियोथोरैसिक अस्पताल ले जाया गया । नारफोल्क में राज परिवार परंपरागत रूप से क्रिसमस की छुट्टियां मनाता है ।
ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग को हेलीकॉप्टर से पैपवर्थ ले जाया गया जो ब्रिटेन का सबसे बड़ा हृदय रोग विशेषज्ञता वाला अस्पताल है । प्रिंस फिलिप राज परिवार में सबसे लंबा वैवाहिक जीवन गुजारने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने नवम्बर में अपनी शादी की 64वीं सालगिरह मनाई थी ।
महारानी एलिजाबेथ के पूर्व प्रेस सचिव डिकी एरिबिटर ने बीबीसी से कहा ‘इस तरह सीने में दर्द उन्हें पहले भी होता रहा है और मुझे इसमें कुछ भी अप्रिय स्थिति नहीं लगती । मुझे पूरा यकीन है कि हम उनसे क्रिसमस के दिन मिलेंगे और वह नए साल में महारानी के साथ होंगे ।’
ग्रीक राज परिवार के सदस्य प्रिंस फिलिप ने एलिजाबेथ से 1947 में शादी की थी जब वह राजकुमारी थीं । प्रिंस फिलिप और 85 वर्षीय महारानी क्रिसमस की छुट्टियां मनाने मंगलवार को सैंड्रिंघम पहुंचे थे । क्रिसमस दिवस की प्रार्थना और क्रिसमस के दोपहर भोज के लिए प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट सहित राज परिवार के शेष सदस्यों को भी उनके साथ होना था ।
फिलिप को 2008 में सीने में सक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डेली मिरर ने अपने ऑनलाइन संस्करण में खबर दी है कि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. साइमन डेविस ने कहा कि हो सकता है कि फिलिप दिल का दौरा पड़ने के कगार पर हों । उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि कल रात स्टेंट डाले जाने से पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा भी हो ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 12:48