लंदन : फोन हैकिंग में पांच गिरफ्तार - Zee News हिंदी

लंदन : फोन हैकिंग में पांच गिरफ्तार

लंदन : ब्रिटिश पुलिस ने ‘सन’ समाचार पत्र के चार पूर्व और मौजूदा पत्रकारों तथा एक पुलिस अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया। इन्हें रुपर्ट मर्डोक के न्यूज कॉरपोरेशन के मालिकाना हक वाले अखबारों में फोन हैकिंग से संबंधित विवाद को लेकर जारी जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

पांचों को ‘ऑपरेशन इल्वेडॉन’ के तहत गिरफ्तार किया गया है। ‘ऑपरेशन इल्वेडॉन’ में सनसनीखेज खबरों के मद्देनजर सूचनाओं इस्तेमाल के लिए पत्रकारों द्वारा पुलिस अधिकारियों को धन दिए जाने संबंधी मामले की जांच की जा रही है।

 

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि पांच व्यक्ति 29 से 56 साल की उम्र के हैं। स्कॉटलैंड यार्ड ने अब तक उनके नाम जाहिर नहीं किए हैं लेकिन बीबीसी के मुताबिक चार पत्रकारों में पूर्व उप संपादक फेगरुस शनाहन, पूर्व प्रबंध संपादक ग्राहम डुडमेन, अपराध संपादक माइक सुलिवान और समाचार प्रमुख क्रिस फारो शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 21:16

comments powered by Disqus