लंदन: बंधक प्रकरण खत्‍म, आरोपी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

लंदन: बंधक प्रकरण खत्‍म, आरोपी गिरफ्तार



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

लंदन : सेंट्रल लंदन में हथियार से लैस एक व्‍यक्ति ने टोटेनहम कोर्ट रोड पर एक बिल्डिंग के अंदर चार लोगों को बंधक बना लिया। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत करके बंधक बनाए लोगों को मुक्‍त करा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

इससे पहले, बंधक प्रकरण तुरंत बाद पुलिस ने इस बिल्डिंग की तरफ जाने वाले इस स्‍ट्रीट को सील कर दिया और कार्रवाई शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, यह कोई आतंकी वारदात नहीं थी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, बंधक बनाने वाले व्‍यक्ति की पहचान माइकल ग्रीन के तौर पर हुई है और दावा किया जा रहा था कि उसके पास छह गैस केनिस्‍टर थे।

 

एक महिला प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि चार लोगों को बंधक बनाने से पहले उसने खुद को उड़ाने की धमकी दी। बंधक बनाए गए चार लोगों में कंपनी का एक डायरेक्‍टर और तीन सेल्‍समैन शामिल थे। कुछ अन्‍य लोगों ने कहा कि ग्रीन एलजीवी प्रशिक्षण कोर्स में तीन बार फेल हो चुका है और अपने पैसे वापस पाने के लिए पूरी बिल्डिंग में हंगाम मचाया। ऐसा लग रहा है कि यह शख्‍स लाइसेंस न मिलने से नाराज है।

 

एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक बंधक प्रकरण है और इससे निपटने के लिए एक आपात अभियान को शुरू किया गया। सूत्रों के अनुसार, लोगों को बंधक बनाए जाने के दौरान बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कुछ चीजों को फेंका भी गया।

First Published: Friday, April 27, 2012, 23:28

comments powered by Disqus