लंदन में जारी है दंगा - Zee News हिंदी

लंदन में जारी है दंगा

लंदन में दंगा जारी
लंदन: लंदन में लगातार तीसरे दिन हिंसक घटनाएं, आगजनी और दंगों का दौर जारी है. पूरे शहर में दंगा निरोधक पुलिस की तैनाती की गई है और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं.


समचार पत्र 'द गार्जियन' के मुताबिक लंदन की आपातकालीन सेवाओं के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार दोपहर से ही पुलिस व दंगाइयों के बीच मुठभेड़ हो रही है.

लुइशम, दक्षिण-पूर्व लंदन में भी बहुत ज्यादा हिंसा की स्थितियां हैं. यहां पुलिसकर्मियों के ऊपर पेट्रोल बमों का इस्तेमाल किया गया और दुकानों में लूटपाट हुई. पुलिस का कहना है कि हिंसा लंदन के बाहर भी फैल रही है.

दंगों की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री थेरेसा मे ने अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और वह लंदन लौट आई हैं. लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन भी छुट्टियों से बीच में ही लंदन लौट रहे हैं.

तीन दिन से जारी इस हिंसा में अब तक 215 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

गॉडविन से मुलाकात के बाद थेरेसा ने कहा कि जो लोग हिंसा और लूटपाट के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 11:02

comments powered by Disqus