लंदन में सोनिया पर लिखी पुस्तक जारी - Zee News हिंदी

लंदन में सोनिया पर लिखी पुस्तक जारी

लंदन : ब्रिटेन में जारी एक पुस्तक में कांग्रेस की अध्यक्ष और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के जीवन का सूक्ष्म चित्रण किया गया है. पुस्तक में कहा गया है कि जिसने कभी राजनीतिक जीवन की चाह नहीं की, प्रधानमंत्री के पद को ठुकरा दिया, बावजूद इसके उसका नाम दुनिया की सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची में सोनिया गांधी का नाम शुमार किया गया है.

 

रानी सिंह लिखित ‘सोनिया गांधी : एन एक्स्ट्राआर्डिनरी लाइफ, एन इंडियन डेस्टिनी’ को डीएससी दक्षिण एशियाई सांस्कृतिक समारोह में शुक्रवार रात जारी किया गया. रानी सिंह लंदन में रहने वाली अनिवासी पत्रकार हैं. रिच मैक्स थिएटर में इस किताब के जारी करने के मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें लेबर पार्टी के सांसद और इंडो-ब्रिटिश सर्वदलीय संसदीय समूह के प्रमुख वीरेन्द्र शर्मा ने भी भाग लिया.

 

इस पुस्तक के आमुख में सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने कहा है, ‘सोनिया गांधी ने भारत की अनेक तरीकों से सेवा की है- राजीव की पत्नी के रूप में, दो बच्चों की मां के रूप में, गरिमा और शक्ति के उदाहरण के रूप में और उच्च सामर्थ्य वाली नेता के रूप में. भारत को उन पर गर्व होना चाहिए.’ 268 पृष्ठों की पुस्तक में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय तक बीबीसी टेलीविजन और रेडियो के लिए काम कर चुकीं रानी ने एक असामान्य महिला का सूक्ष्म चित्रण किया है.

 

हेनरी किसिंगर के अनुसार, ‘वैश्विक महत्व के लिए भारत की बढ़त काफी हद तक सोनिया गांधी की दक्षता और कुशल नेतृत्व का परिणाम है. यह त्रासदी, परिवार और ऊंचाई की ओर बढ़ते एक देश की महत्वपूर्ण कहानी है.’ प्रकाशक ने लिखा है, सरकार के वरिष्ठ सदस्यों, सोनिया गांधी के पार्टी सहयोगियों, राजनीतिक विरोधियों और निकट पारिवारिक मित्रों के साथ साक्षात्कार के जरिये रानी सिंह सोनिया को एक नयी दृष्टि से देखती हैं. (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 13:07

comments powered by Disqus