लंदन में हुआ हमला इस्लाम के साथ धोखा: डेविड कैमरन

लंदन में हुआ हमला इस्लाम के साथ धोखा: डेविड कैमरन

लंदन में हुआ हमला इस्लाम के साथ धोखा: डेविड कैमरनलंदन : लंदन की सड़कों पर हुए एक हमले की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने गुरुवार को ग्रीनविच और लिंकनशायर में कई छापे मारे। इस हमले में दो संदिग्ध इस्लामी आतंकियों ने एक सैनिक की हत्या कर दी थी।

आतंकवाद निरोधी पुलिस गुरुवार को एक फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर उसमें दाखिल हुई, क्योंकि उन्हें शक था कि ग्रीनविच में मौजूद इस फ्लैट में एक हमलावर रहता है। हमले के संबंध में उन्होंने लिंकनशायर के साक्सिलबाई स्थित एक पते पर भी छापेमारी की। लिंकनशायर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ‘पुलिस एंड क्रिमिनल एविडेंस एक्ट’ के तहत लिंकनशायर के एक पते पर छापा मारा।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार लंदन में भी कई पतों पर छापे मारे गए, हालांकि स्काटलैंड यार्ड ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उधर पेरिस का अपना दौरा बीच में ही खत्म करने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस आतंकी हमले को स्तब्ध कर देने वाला करार दिया। उन्होंने उच्च स्तरीय कोबरा आपात समूह की एक बैठक की अध्यक्षता के बाद आज 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यह ब्रिटेन पर एक हमला था और यह इस्लाम से भी एक धोखा था। इस्लाम में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस वीभत्स हमले को जायज ठहराए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 18:24

comments powered by Disqus